होम विदेश प्रेमिका को आतंकित करने के जुर्म में भारतीय मूल के मलेशियाई नागरिक...

प्रेमिका को आतंकित करने के जुर्म में भारतीय मूल के मलेशियाई नागरिक को जेल

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 23 जून (भाषा) सिंगापुर में भारतीय मूल के एक मलेशियाई नागरिक को अपनी प्रेमिका को आतंकित करने के जुर्म में सात महीने और तीन सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई है।

व्यक्ति पर सिम कार्ड निगलने के बाद प्रेमिका का फोन तोड़ने, उसका पासपोर्ट फाड़ने और उसका गला दबाने की कोशिश करने के भी आरोप थे।

सिंगापुर के समाचार पत्र ‘टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक पार्तिबन मणियम को सजा सुनाए जाने का यह मामला 12 मार्च का है।

जिला न्यायाधीश जेम्स एलीशा ली ने मामले में सजा सुनाई।

मणियम और उसकी 38 वर्षीय मित्र के बीच पिछले दो-तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। वे दोनों सिंगापुर में दिसंबर 2021 से महिला के एक रिश्तेदार के घर साथ रह रहे थे। सिंगापुर में ही मणियम ने पहली बार महिला के साथ बदसलूकी की थी। महिला ने मार्च में उसके साथ रिश्ता तोड़ दिया था।

भाषा रवि कांत शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version