होम विदेश अमेरिका के चार प्रमुख राज्यों में जो बाइडेन को डोनाल्ड ट्रंप के...

अमेरिका के चार प्रमुख राज्यों में जो बाइडेन को डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले बढ़त: न्यूयॉर्क टाइम्स पोल

न्यूयॉर्क टाइम्स और सियेना कॉलेज द्वारा कराये गये मतदान पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन (77) विस्कोंसिन, पेनसिल्वेनिया, फ्लोरिडा और अरिजोना में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप से आगे रह सकते हैं.

जो बाइडेन, फाइल फोटो/ फ्लिकर

न्यूयॉर्क: अमेरिका में एक नये सर्वेक्षण के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण चार राज्यों में जो बाइडेन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले बढ़त मिलती दिख रही है.

इस सर्वेक्षण के अनुसार 2016 के चुनाव में भाग नहीं लेने वाले लोग और इस बार मंगलवार को बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकलने की चाह रखने वाले लोगों का समर्थन डेमोक्रेट खेमे की ओर हो सकता है जिसके उम्मीदवार बाइडेन हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स और सियेना कॉलेज द्वारा कराये गये मतदान पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन (77) विस्कोंसिन, पेनसिल्वेनिया, फ्लोरिडा और अरिजोना में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप से आगे रह सकते हैं.

इससे पहले द टाइम्स द्वारा कराये गये पोल में बाइडेन को 74 वर्षीय ट्रंप से आगे आंका गया था.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने गिलगित बाल्टिस्तान को दिया अस्थायी प्रांत का दर्जा, भारत बोला- खाली करो POK


 

Exit mobile version