होम विदेश जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से मुलाकात की

जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से मुलाकात की

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात कर वैश्विक स्थिति, क्षेत्रीय मुद्दों व द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

जयशंकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सोमवार को भारत-अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए वाशिंगटन में हैं। बाइडन प्रशासन के तहत दोनों देशों के बीच यह पहली ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता है। वार्ता की मेजबानी विदेश मंत्री ब्लिंकन और रक्षा मंत्री ऑस्टिन लॉयड कर रहे हैं।

जयशंकर ने कहा कि उन्होंने दिन की शुरुआत अपने अमेरिकी समकक्ष ब्लिंकन के साथ नाश्ते पर हुई बैठक से की।

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, “दिन की शुरुआत विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ नाश्ते पर हुई बैठक के साथ की। वैश्विक स्थिति, क्षेत्रीय मुद्दों और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई। बैठक सहज और खुले वातावरण में हुई।”

भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले, जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुए डिजिटल शिखर सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने ‘टू प्लस टू’ बैठक के मार्गदर्शन के लिए दोनों नेताओं को धन्यवाद दिया।

भाषा जोहेब शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version