होम विदेश मसूद अजहर के अफगानिस्तान में होने के मुद्दे को अफगान अधिकारियों के...

मसूद अजहर के अफगानिस्तान में होने के मुद्दे को अफगान अधिकारियों के सामने उठाया गया: पाक

इस्लामाबाद, 15 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने संरा द्वारा घोषित एक आतंकवादी के अफगानिस्तान में होने के मुद्दे को अफगान अधिकारियों के सामने उठाया है।

इससे एक दिन पहले तालिबान ने जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के अफगानिस्तान में होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार अहमद ने कहा, “वह व्यक्ति घोषित आतंकवादी है और पाकिस्तान में कई आतंकी घटनाओं में शमिल होने के लिए वांछित है।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने अजहर के अफगानिस्तान में होने के मुद्दे को कई बार अफगान अधिकारियों के सामने उठाया।

प्रवक्ता ने अफगान अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दिए गए आश्वासनों को पूरा करने के लिए ठोस और सत्यापन योग्य कार्रवाई करने का आग्रह किया कि वे किसी को भी किसी भी देश के खिलाफ अफगान धरती का उपयोग करने की अनुमति नहीं देंगे।

भाषा यश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version