होम विदेश आसियान के नेतृत्व वाले तंत्र में भारत के योगदान को सदस्यों ने...

आसियान के नेतृत्व वाले तंत्र में भारत के योगदान को सदस्यों ने स्वीकार किया है: कुमारन

सिंगापुर, चार मार्च (भाषा) सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त पी. कुमारन ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में ‘दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन’ (आसियान) के नेतृत्व वाले कई तंत्रों में भारत के सक्रिय और सकारात्मक योगदान को इसके सदस्य देशों ने स्वीकार किया है।

उन्होंने सिंगापुर के चांगी नौसेना अड्डे का तीन-दिवसीय दौरा करने वाले ‘आईसीजीएस समुद्र पहरेदार’ पोत में शुक्रवार को आयोजित स्वागत समारोह में कहा, “भारत के आसियान देशों के साथ गहरे सांस्कृतिक संबंध हैं जो हाल के वर्षों में उज्ज्वल आर्थिक संबंधों और साझा भविष्य की बढ़ती भावना के साथ मजबूत हुए हैं। ”

उन्होंने कहा कि वर्षों से आसियान के नेतृत्व वाले कई तंत्रों में भारत के सक्रिय और सकारात्मक योगदान को दक्षिण पूर्व एशियाई सदस्य देशों और अन्य देशों ने कई बार स्वीकार्यता प्रदान की है।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version