होम विदेश पाकिस्तानी विदेशमंत्री शाह महमूद बोले- किसी दबाव में रिहा नहीं किया अभिनंदन...

पाकिस्तानी विदेशमंत्री शाह महमूद बोले- किसी दबाव में रिहा नहीं किया अभिनंदन को

चौतरफा हमले और आलोचना झेल रहे पाकिस्तान ने अभिनंदन के इस वीडियो को इंटरनेट से हटा लिया है लेकिन अब उन्हें दुनिया को जवाब देना भारी पड़ रहा है.

news on international politics
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी | फेसबुक

इस्लामाबाद: विंग कमांडर अभिनंदन जब पाकिस्तानी वायु सेना के विमान का पीछा करते हुए गलती से पीओके में गिर जाने और भारतीय पायलट के साथ पाकिस्तान में बुरा व्यवहार किए जाने से लेकर अभी तक पाकिस्तान की दुनिया भर में किरकिरी हो रही है. पाकिस्तान जब शुक्रवार को विंग कमांडर को वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंपने आया तब भी उन्हें सौंपने तक उसने कई गलतियां की.

पाकिस्तान ने कमांडर का 16 कट के साथ कल एक वीडियो तैयार कराया जिसमें अभिनंदन से कई बातें कहलवाने की कोशिश की गई और भारतीय मीडिया के खिलाफ भी उस वीडियो में मनमाने तरीके से बातें भी कहलवाईं. जिसके बाद पाकिस्तान को और भी किरकिरी का सामना करना पड़ा. चौतरफा हमले और आलोचना झेल रहे पाकिस्तान ने अभिनंदन के इस वीडियो को इंटरनेट से हटा लिया है लेकिन अब उन्हें दुनिया को जवाब देना भारी पड़ रहा है. समाचार एजेंसी आईएएनएस बीबीसी के हवाले से एक खबर चलाई है जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद का इंटरव्यू छापा है.


यह भी पढ़ें: भारत के साथ खूनी-संघर्ष, 50 वर्षों से चला आ रहा आत्म-विनाश कैसे रोकेंगे इमरान


इस इंटरव्यू में शाह महमूद ने कहा है कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने किसी दबाव या मजबूरी में रिहा नहीं किया है. विंग कमांडर को पाकिस्तानी क्षेत्र के भीतर उनका मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद 27 फरवरी को पकड़ा गया था. उन्हें शुक्रवार रात को रिहा किया गया.

कुरैशी ने कहा, ‘उन्हें रिहा करने के लिए पाकिस्तान पर न तो दबाव था और न ही कोई मजबूरी. हम उन्हें (भारत) यह संदेश देना चाहते थे कि हम आपके दुख को और बढ़ाना नहीं चाहते, हम आपके नागरिकों की तकलीफ नहीं बढ़ाना चाहते, हम शांति चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान क्षेत्र की शांति को राजनीति के कारण जोखिम में नहीं डालना चाहता.’ मंत्री ने दोहराया कि अगर जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ सबूत साझा किए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म, विंग कमांडर अभिनंदन वापस लौटे, पूरा देश कर रहा है सलाम


कुरैशी ने कहा, ‘पाकिस्तान देश और क्षेत्र की शांति के लिए खतरे राष्ट्र विरोधी तत्वों को बर्दाश्त नहीं करेगा. हमने उग्रवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई है.’ मंत्री ने गुरुवार को स्वीकार किया था कि जेईएम प्रमुख मसूद अजहर पाकिस्तान में है और वह अस्वस्थ है.

कुरैशी ने शनिवार को कहा, ‘सरकार किसी आतंकी या आतंकी संगठन को उनकी जमीन का प्रयोग कर हथियारों के उपयोग व आतंक फैलाने की इजाजत नहीं देगी. अगर कोई समूह ऐसा करता है तो सरकार ने उसके खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई है.’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान अतीत में नहीं जाना चाहता..लेकिन अगर हमे अतीत में जाते हैं तो तब हम देखते हैं कि कैसे भारतीय संसद, पठानकोट हवाईअड्डे और उरी जैसी घटनाएं हुईं. यह बहुत लंबी कहानी है.’

Exit mobile version