होम विदेश यौन उत्पीड़न मामले के भारतीय-अमेरिकी आरोपी ने की भागने की कोशिश, हवाई...

यौन उत्पीड़न मामले के भारतीय-अमेरिकी आरोपी ने की भागने की कोशिश, हवाई अड्डे से गिरफ्तार

दुरईकंडन मुरुगन (41) के खिलाफ न्यूजर्सी में एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न के प्रयास का आपराधिक मामला लंबित है. उसे शिकागो ओहारे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सोमवार को गिरफ्तार किया गया.

शिकागो ओहारे का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, प्रतीकात्मक तस्वीर | विकीमीडिया कॉमन्स

वाशिंगटन: भारतीय मूल के एक अमेरिकी व्यक्ति को यौन अपराध के मामले में अमेरिका के हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है. वह अपने दोस्त के पासपोर्ट पर देश से भागने की फिराक में था.

अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग (सीबीपी) के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दुरईकंडन मुरुगन (41) के खिलाफ न्यूजर्सी में एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न के प्रयास का आपराधिक मामला लंबित है. उसे शिकागो ओहारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार को गिरफ्तार किया गया.

मुरुगन ने यहां प्रवर्तन की जांच के दौरान भारतीय पासपोर्ट और बोर्डिंग पास दिखाया था जो एल्विस डियास को जारी किया गया था, लेकिन जब सामान और बटुए की जांच की गई तो उनमें मुरुगन के नाम पर जारी किए गए कई दस्तावेज मिले.

आगे पूछताछ करने पर मुरुगन ने अपनी पहचान स्वीकार कर ली. उसने बताया कि अपने बीमार पिता के पास जाने और अमेरिका से निकलने के लिए उसने अपने दोस्त का पासपोर्ट लिया था.

Exit mobile version