होम विदेश भारत-आबू धाबी संबंध पल-पल मजबूत हो रहे हैं:आबु धाबी फिल्म आयोग के...

भारत-आबू धाबी संबंध पल-पल मजबूत हो रहे हैं:आबु धाबी फिल्म आयोग के हेंस फ्रैकिन

(राधिका शर्मा)

आबू धाबी, 20 मार्च (भाषा) आबू धाबी सिनेमा आयोग (एडीएफसी) में फिल्म एवं टीवी आयुक्त हेंस फ्रैकिन ने कहा कि विभिन्न संस्कृतियों के प्रति समझ विकसित करने का सबसे बढ़िया तरीका अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। उन्होंने भारतीय फिल्मनिर्माताओं से इस शहर में अधिक से अधिक फिल्में बनाने का अनुरोध किया।

आबू धाबी में पहले ही कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म ‘ओरु मरुभूमिक्काधा’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘रेस-3’ शामिल हैं। हॉलीवुड के माइकल बे की फिल्म ‘6 अंडरग्राउंड’, टॉम क्रूज अभिनीत अगली फिल्म ‘मिशन: इंपासिबल 7’ और ऑस्कर के लिए नामित फिल्म ‘ड्यून’ की शूटिंग का भी इस शहर से संबंध है।

आयुक्त ने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग के पास जैसा अनुभव है, वह आबू धाबी के फिल्म निर्माताओं के पास नहीं है। फ्रैकिन ने शनिवार को यहां एक वार्ता में कहा, ‘‘हमें आपसे बहुत कुछ सीखना है। अंतरराष्ट्रीय अनुभव विभिन्न संस्कृतियों की समझ को बढ़ाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है।’’

एडीएफसी ने फीचर फिल्म, टीवी श्रृंखलाओं और विज्ञापनों के निर्माण पर 30 प्रतिशत नकद छूट दी है। पिछले साल सरकार ने संस्कृति और रचनात्मक उद्योग (सीसीआई) क्षेत्र को औपचारिक रूप दिया था।

उन्होंने कहा कि सरकार ने फिल्म उद्योग के अनुकूल माहौल विकसित करने के लिए 30 अरब एईडी (संयुक्त अरब अमीरात दिरहम) निवेश की घोषणा की है और ‘बैकलॉट’ इस दिशा में एक कदम है।

दुबई में जारी एक्सपो-2020 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा की अध्यक्षता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ है। भारतीय प्रतिनिधि मंडल को शनिवार को सरकार द्वारा ‘बैकलॉट’ से आबू धाबी तक की यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया था।

आबू धाबी और दुबई के बीच 40 लाख वर्ग फुट भूमि में फैले इस क्षेत्र में पहले से ही छह मौजूदा आउटडोर सेट हैं, उनमें से एक को ‘टाइगर’ सेट कहा जाता है, जहां फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर की 2017 की एक्शन फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग की गई थी।

सलमान खान-कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म में दिखाई गई मस्जिद, ध्वस्त इमारतें और अस्पताल समेत अन्य संरचनाओं को बैकलॉट के प्रवेश द्वार पर दिखाया गया है।

फ्रैकिन ने कहा, ‘‘हम भी एक फिल्म शहर बना रहे हैं, लेकिन यह हैदराबाद के रामोजी फिल्म शहर जितना बड़ा नहीं होगा।’’ एडीएफसी रेत से बने 10 मंचों, निर्माण कार्यालयों और गोदामों का निर्माण कर रहा है। इनमें से पांच का इस्तेमाल आभासी फिल्म निर्माण में किया जायेगा। आयुक्त ने इसे इसे फिल्म बनाने का नया तरीका करार दिया।

व्यापार में आसानी के लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पिछले महीने व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर किए गए थे।

यह केवल मध्य पूर्व क्षेत्र ही नहीं, बल्कि एशिया के किसी देश से भारत का पहला द्विपक्षीय समझौता है। आयुक्त ने कहा कि आबू धाबी को एक स्थानिक केंद्र के रूप में पसंद करने का कारण यह है कि वे आसानी से प्रतिभाशाली और अनुभवी किरदारों (क्रू) को ढूंढ़ते लेते हैं, जो उनकी भाषा और संस्कृति को समझते हैं।

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अबू धाबी में तीन महीने पहले तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक के लिए शूटिंग की थी। इसी तरह टाइगर श्राफ अभिनीत फिल्म ‘हीरोपंती-2’ की शूटिंग और र

चंद्रा ने फिल्मों को लेकर अबू धाबी के प्रचार करने के तरीके पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि अगले दशक तक भारतीय मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के तीन करोड़ अमरीकी डॉलर से बढ़कर 10 करोड़ अमरीकी डॉलर होने का अनुमान है।

भारत में फिल्मों का कारोबार 20,000 करोड़ रुपये यानी तीन करोड़ अमरीकी डॉलर के बराबर है। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी की अपार सफलता के बाद भारतीय फिल्में दुनिया भर में दिखाई दे रही हैं।

भाषा संतोष वैभव शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version