होम विदेश इमरान अपने राजनीतिक विचारों के कारण नहीं,कई मामलों में आरोपी होने के...

इमरान अपने राजनीतिक विचारों के कारण नहीं,कई मामलों में आरोपी होने के चलते जेल में:निर्वाचन आयोग

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

इस्लामाबाद, 27 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपने राजनीतिक विचारों के कारण नहीं, बल्कि एक राजनयिक दस्तावेज के दुरूपयोग सहित कई मामलों में आरोपी होने के चलते जेल में हैं।

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने आठ फरवरी को देश में आम चुनाव से पहले अपने 24-सूत्री ‘मांग पत्र’ में खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की टिप्पणियों के जवाब में यह बयान दिया।

पार्टी ने अपने महासचिव उमर अयूब खान द्वारा छह नवंबर को आयोग को भेजे गए मांग पत्र में पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को उनके राजनीतिक विचारों के चलते जेल में बंद किया गया कैदी बताया था। इसमें यह भी कहा गया था कि पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि इस कथित प्रताड़ना में उसकी ‘‘कोई भूमिका नहीं है।’’

आयोग ने 22 नवंबर को मांग पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा,‘‘पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान राजनयिक दस्तावेज लीक मामले सहित विभिन्न मामलों में जेल में हैं।’’

पार्टी ने खान को एक ऐसा कैदी बताया है जिन्हें उनके उन राजनीतिक या धार्मिक विचारों के लिए जेल में डाल दिया गया है, जिसे राष्ट्र सहन नहीं कर पा रहा। खान विभिन्न मामलों में 26 सितंबर से रावलपिंडी की कड़ी सुरक्षा वाली अडियाला जेल में बंद हैं।

खान की पार्टी ने आयोग से उसे राजनीतिक बैठकें आयोजित करने की अनुमति देने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करने का आग्रह किया था। आयोग ने अपने जवाब में कहा, ‘‘आगामी चुनावों के दौरान सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर प्रदान किया जाएगा।’’

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के शीर्ष नेता नवाज शरीफ का नाम लिए बिना, खान की पार्टी ने एक दोषी और भगोड़े कैदी को सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने की अनुमति दिए जाने पर आपत्ति जताई थी। आयोग ने कहा कि इस मुद्दे पर गौर किया जाएगा।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version