होम विदेश हांगकांग के 12 प्रदर्शनकारियों की रिहाई की मांग को लेकर ताइवान में...

हांगकांग के 12 प्रदर्शनकारियों की रिहाई की मांग को लेकर ताइवान में सैकड़ों लोगों ने निकाला मार्च

हांगकांग के विख्यात कार्यकर्ता जोशुआ वांग और नाथन लॉ ने सोशल मीडिया पर इस मुहिम को आगे बढ़ाने में मदद दी.

फोटो साभार : सोशल मीडिया/ ट्विटर

ताइपे: ताइवान की राजधानी में रविवार को सैकड़ों लोगों ने हांगकांग के 12 प्रदर्शनकारियों की रिहाई की मांग करते हुए मार्च निकाला. इन प्रदर्शनकारियों को चीनी प्रशासन ने अगस्त में गिरफ्तार किया था.

ये 12 प्रदर्शनकारी कथित तौर पर अवैध रूप से नाव के जरिए ताइवान जा रहे थे, उसी दौरान चीनी अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. ये सभी चीन के दक्षिणी शहर शेनजेन में अवैध तरीके से सीमा पार करने के औपचारिक आरोप का सामना कर रहे हैं। यह क्षेत्र हांगकांग की सीमा से लगता है.

शुक्रवार, शनिवार और रविवार को कई शहरों में इन प्रदर्शनकारियों की रिहाई के लिए प्रदर्शन हुए. न्यूयॉर्क, वेंकूवर से लेकर ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड तक प्रदर्शनकारियों के समर्थन में ‘हैशटैग 12हांगकांगयूथ’ नाम के अभियान तले लोगों ने प्रदर्शन किए.

हांगकांग के विख्यात कार्यकर्ता जोशुआ वांग और नाथन लॉ ने सोशल मीडिया पर इस मुहिम को आगे बढ़ाने में मदद दी.


यह भी पढ़ें : UN महासचिव ने कहा- COVID-19 हमारे समय का सबसे बड़ा संकट, विकसित देशों से मांगी मदद

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


रविवार को ताइपे में इस प्रदर्शन में ताइवान के कई संगठनों के सदस्य शामिल हुए हैं जिनमें कई प्रदर्शनकारी हांगकांग से भी थे.

ताइवान और चीन 1949 में गृहयुद्ध के बाद अलग हो गए थे और बीजिंग ने ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन की सरकार से संबंध खत्म कर लिए क्योंकि उन्होंने ताइवान को चीन के हिस्से के रूप में मान्यता देने से इनकार कर दिया. चीन का मानना है कि यह क्षेत्र भी चीन की ‘ एक देश, दो तंत्र’ की नीति के साथ चीन की मुख्य भूमि में शामिल हो जाएगा.

Exit mobile version