होम विदेश जनरल बाजवा ने इमरान खान को आगाह किया था : पूर्व मंत्री

जनरल बाजवा ने इमरान खान को आगाह किया था : पूर्व मंत्री

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 29 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बार-बार आगाह किया था कि महत्वपूर्ण बातचीत के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ‘‘सुरक्षित जगह नहीं’’ है।

पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि जनरल बाजवा ने खान को नयी प्रौद्योगिकी का उपयोग करके प्रधानमंत्री आवास को जासूसी से बचाने के लिए भी कहा था, क्योंकि सेना प्रमुख के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री आवास में बातचीत करना सुरक्षित नहीं था।’’

‘जियो न्यूज’ से बातचीत के दौरान चौधरी ने कहा, ‘‘सेना प्रमुख ने इमरान खान से कहा था कि जिन बिंदुओं पर हम यहां चर्चा करते हैं, वे रिकॉर्ड किए जाते हैं और बाद में लीक हो जाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) हैकिंग का शिकार हो।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनकी और कैबिनेट सहयोगियों की बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद इस मुद्दे की उच्च-स्तरीय जांच का आदेश दिया है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version