होम विदेश सिंगापुर के पूर्व व्याख्याता ने अंतरजातीय जोड़े पर नस्लीय टिप्पणी का गुनाह...

सिंगापुर के पूर्व व्याख्याता ने अंतरजातीय जोड़े पर नस्लीय टिप्पणी का गुनाह स्वीकार किया

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 17 नवंबर (भाषा) सिंगापुर में पॉलिटेक्निक के एक पूर्व व्याख्याता ने 2021 में एक अंतरजातीय जोड़े के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने का गुनाह कबूल कर लिया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और आरोपी के मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो भी मिले थे।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार की खबर के अनुसार, एनजी एन पॉलिटेक्निक के पूर्व वरिष्ठ व्याख्याता टैन बून ली (61) ने दो आरोपों को स्वीकार कर लिया। अखबार के मुताबिक 5 जून, 2021 को ली ने भारतीय-फिलीपीन मूल के 26 वर्षीय दवे प्रकाश पर नस्लवादी टिप्पणी की, जिसके साथ उसकी थाइलैंड-चीनी मूल की प्रेमिका जैकलीन हो भी थी। ली ने जोड़े के साथ एक रास्ता पार किया जब वे सभी एक कार पार्क की ओर जा रहे थे। ली ने टिप्पणी की कि यह ‘‘कितनी शर्म की बात है, एक चीनी लड़की के साथ एक भारतीय जा रहा है।’’

अखबार के मुताबिक हो ने ली का वीडियो बना लिया था। करीब नौ मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जब प्रकाश ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक पर साझा किया। वीडियो में, ली ने प्रकाश पर ‘‘एक चीनी लड़की को फंसाने का आरोप लगाया’’ और कहा कि चीनी महिला को किसी भारतीय पुरुष के साथ नहीं होना चाहिए। ली ने प्रकाश से यह भी कहा कि ‘‘अगर तुम्हें अपनी जाति पर गर्व है, तो किसी भारतीय से शादी करो।’’

घटना के बारे में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आने पर ली ने करीब एक महीने बाद औपचारिक रूप से माफी मांगी। ली के लिए चार सप्ताह की सजा का अनुरोध करते हुए उप लोक अभियोजक येओ जुआन ने कहा, ‘‘लगातार नस्लवादी टिप्पणी की गई और उसने कई बार प्रकाश से कहा कि उसे किसी भारतीय से शादी करनी चाहिए।’’ जुआन ने कहा कि ली की टिप्पणी केवल प्रकाश के लिए नहीं थी बल्कि हो, प्रकाश के परिवार और भारतीय नस्ल के बारे में भी थी।

बचाव पक्ष के वकील इयुगने तूरईसिंगम ने सजा के तौर पर सामुदायिक सेवा का अनुरोध किया। तूरईसिंगम ने कहा कि उसके मुवक्किल ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया के बाद अपनी नौकरी भी खो दी।

अखबार के मुताबिक, पुलिस को ली के फोन से 64 अश्लील वीडियो भी मिले। वीडियो ऑनलाइन स्रोतों से डाउनलोड किए गए थे या उसके दोस्तों द्वारा भेजे गए थे। ली की सजा पर 29 दिसंबर को फैसला होगा।

सिंगापुर के कानून के अनुसार, कोई जानबूझकर किसी व्यक्ति की धार्मिक या नस्लीय भावनाओं को आहत करता है, उसे तीन साल तक की जेल या जुर्माना अथवा दोनों हो सकते हैं। अश्लील फिल्में रखने वालों पर 40,000 सिंगापुर डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है, या एक साल तक की जेल या दोनों हो सकते हैं।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version