होम विदेश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगले सप्ताह बड़े प्रदर्शन की तारीख...

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगले सप्ताह बड़े प्रदर्शन की तारीख का ऐलान करेंगे

इस्लामाबाद, 22 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा कि वह नेशनल असेंबली को भंग करने और देश में मध्यावधि चुनाव की घोषणा करने के लिए दबाव बनाने को लेकर अगले सप्ताह अपने विरोध प्रदर्शन की तारीख का ऐलान करेंगे।

खान (70) को शुक्रवार को पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने देश के उपहारों की बिक्री से प्राप्त धन के बारे में सूचित करने में विफल रहने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था। इसे तोशाखाना मामले के रूप में भी जाना जाता है।

खान ने सांसद आजम स्वाति के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की, जिन्हें सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के खिलाफ उनके विवादास्पद ट्वीट के मामले में एक स्थानीय अदालत ने जमानत दी है।

खान ने कहा, ‘‘मैं बृहस्पतिवार या शुक्रवार को ‘लॉन्ग मार्च’ की तारीख की घोषणा करूंगा।’’

खान ने यह भी पुष्टि की कि उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ संघीय सरकार के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह किसी सार्थक परिणाम की उम्मीद नहीं कर रहे। खान ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार हाल में संपन्न उपचुनावों में हार के बाद आम चुनाव कराने से डर रही है।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version