होम विदेश एल्टन जॉन कोरोना वायरस से संक्रमित, टेक्सास कंसर्ट स्थगित

एल्टन जॉन कोरोना वायरस से संक्रमित, टेक्सास कंसर्ट स्थगित

लॉस एंजिलिस, 26 जनवरी (भाषा) हॉलीवुड गायक एल्टन जॉन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके चलते उन्हें अमेरिका के टेक्सास में प्रस्तावित अपने दो संगीत कंसर्ट स्थगित करने पड़े हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये 76 वर्षीय जॉन ने स्वयं के कोविड-19 संक्रमण का शिकार होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘आप सबको सूचित करना चाहता हूं कि कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं। इस कारण टेक्सास में होने वाले कंसर्ट की तिथियां आगे बढ़ानी पड़ेंगी। अगर आपके पास शो के टिकट हैं तो मेरी टीम नई तारीख के साथ आपसे जल्द संपर्क करेगी।’

ब्रिटिश गायक को अपने ‘फेयरवेल येलो ब्रिक रोड टूर’ के तहत आगामी मंगलवार और बुधवार को टेक्सास स्थित डालास के अमेरिकन एयरलाइन सेंटर में संगीत प्रस्तुति देनी थी।

भाषा पारुल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version