होम विदेश ट्रंप की उत्तर कोरिया नीति की जॉन बोल्टन ने की आलोचना, कहा...

ट्रंप की उत्तर कोरिया नीति की जॉन बोल्टन ने की आलोचना, कहा – इस देश से अमेरिका को खतरा

बोल्टन ने ट्रम्प के उस बयान की आलोचना भी की जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया की छोटी दूरी की मिसाइल परीक्षण उनके लिए चिंता का सबब नहीं है.

donald-kim
डोनाल्ड ट्रंप और किम की अगली मुलाकात फाइल फोटो/ ट्वीटर

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार जॉन बोल्टन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की उत्तर कोरिया नीति की तीखी आलोचना करते हुए आगाह किया कि एशियाई देश से ‘आसन्न’ खतरा है.

ट्रम्प के साथ असहमतियों खासतौर से उनकी उत्तर कोरियाई नीति को लेकर बढ़ते असंतोष के बीच सितंबर में पद छोड़ने वाले बोल्टन ने ट्वीट किया, ‘अमेरिकी सेनाओं और हमारे सहयोगियों पर खतरा आसन्न है तथा उत्तर कोरिया के पास अमेरिकी सरजमीं को खतरा पहुंचाने वाली तकनीक आए, इससे पहले और प्रभावी नीति की आवश्यकता है.’

https://twitter.com/AmbJohnBolton/status/1209175936035364864?s=20

समाचार वेबसाइट एक्सियोस में सोमवार को प्रकाशित एक साक्षात्कार में बोल्टन ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि ट्रम्प प्रशासन का प्योंगयांग को दूसरे देशों पर मिसाइल हमले करने में सक्षम परमाणु संपन्न देश बनने से रोकने का इरादा नहीं है वरना वो ‘अलग ही रास्ता अख्तियार करता.’

बोल्टन ने ट्रम्प के उस बयान की आलोचना भी की जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया की छोटी दूरी की मिसाइल परीक्षण उनके लिए चिंता का सबब नहीं है.

Exit mobile version