होम विदेश ट्रंप और किम जोंग आज कर सकते हैं अघोषित युद्ध के हालात...

ट्रंप और किम जोंग आज कर सकते हैं अघोषित युद्ध के हालात खत्म करने की घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग आज वियतनाम की राजधानी हनोई में मिलेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

news on kim-trump
किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो | गेटी इमेज

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग आज वियतनाम की राजधानी हनोई में मिलेंगे. काफी पहले से चल रही इस बैठक को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं. इस मुलाकात को लेकर हनोई की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है. जानकारी के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच काफी लंबे समय से बन रहे अघोषित युद्ध के हालात को समाप्त करने की घोषणा हो सकती है.

सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के रास्ते प्योंगयांग से ट्रेन द्वारा 60 घंटे से अधिक की यात्रा करने के बाद किम मंगलवार सुबह 8.15 बजे हनोई से लगभग 136 किमी दूर डोंग डांग कस्बे की रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां उनका रेड कार्पेट स्वागत के साथ स्वागत किया गया.

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1100584141274398720

इस शिखर वार्ता से पहले ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा है कि मेरे मित्र किम जोंग के लिए यह काफी बड़ा मौका है. उम्मीद है कि उत्तर कोरिया जल्दी पमरमाणु मुक्त हो जाएगा.

किम जोंग के साथ अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता के प्रभारी और नॉर्थ कोरियन वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष योंग चोल, विदेश मंत्री री योंग हो, सुप्रीम पीपुल्स असेंबली के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के विभाग के निदेशक री सु योंग और रक्षा मंत्री क्वांग चोल भी उनके साथ हैं. बाकि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ उत्तर कोरियाई नेता की बहन किम यो जोंग भी साथ हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इससे पहले किम शनिवार शाम को प्योंगयोंग स्टेशन पर सैन्य गार्ड ऑफ ऑनर के बाद वियतनाम के लिए एक खास ट्रेन से चले थे. रविवार को उनकी ट्रेन चीन की सीमा से गुजरी. इससे जुड़ी कोरियन न्यूज एजेंसी केसीएनए ने तस्वीरें जारी कर उनकी यात्रा की पुष्टि की थी.

गौरतलब है कि यह दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात है. इससे पहले दोनों नेता पिछले साल सिंगापुर में बैठक कर चुके हैं. इसमें पारमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमति बनी थी, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में लगातार बेहतरी हो रही है.

(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version