होम विदेश डेमोक्रेटिक सीनेटर ने कहा- ट्रंप कमजोर को दबाकर बहादुर दिखना चाहते हैं,...

डेमोक्रेटिक सीनेटर ने कहा- ट्रंप कमजोर को दबाकर बहादुर दिखना चाहते हैं, पर हैं नहीं

कर्सटेन 2020 में राष्ट्रपति चुनावों के उम्मीदवार हैं. उन्होंने मैनहटन में ट्रंप इंटरनेशनल होटल एंड टॉवर से राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार की शुरुआत की.

news on donald trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फाइल फोटो |

न्यूयार्क: अमेरिका में डेमोक्रेटिक सीनेटर कर्सटेन गिलीब्रांड ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डरपोक बताया है. यही नहीं उनकी आलोचना करते हुए उन्हें नफरत, अलगाव और डर पैदा करनेवाला भी बताया है. कर्सटेन 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के उम्मीदवारों में से एक हैं. मैनहटन में ट्रंप इंटरनेशनल होटल एंड टॉवर के पास अपने उत्साही भाषण से राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपने प्रचार की शुरुआत करते हुए गिलीब्रांड ने कहा, ‘हमारा राष्ट्रपति डरपोक है.’


यह भी पढ़ेंः अमेरिका में राजनीतिक गतिरोध बढ़ा, ट्रंप का स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन अटका


समाचार एजेंसी एफे की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप इस देश के नैतिक ताने-बाने को तोड़ रहे हैं.’

डेमोक्रेटिक की न्यूयार्क से सीनेटर ने अपना संदेश देते हुए राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा, ‘वे कमजोरों की निंदा करते हैं और उन्हें दबाते हैं. वे ऐसा इसलिए करते हैं कि आप यह मान सको कि वे बहादुर हैं. वे बहादुर नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे गर्व है कि ट्रंप के सामने मैं किसी अन्य सीनेटर की अपेक्षा ज्यादा बहादुरी से सामना कर रही हूं.’

Exit mobile version