होम विदेश पेशावर के मदरसे में धमाका- सात की मौत और 70 घायल, ज्यादातर...

पेशावर के मदरसे में धमाका- सात की मौत और 70 घायल, ज्यादातर छात्र

पाकिस्तान के पेशावर में एक मदरसे में पढ़ाई के दौरान हुए एक धमाके नें सात लोग मारे गए और 70 घायल हो गए. घायलों और मरने वालों में अधिकतर संख्या छात्रों की है.

पेशावर के मदरसे में धमाका, 7 की मौत 70 घायल. अधिकतर छात्र /@_Mansoor_Ali

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पेशावर में एक मदरसे में हुए एक धमाके नें सात लोग मारे गए और 70 घायल हो गए. समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है.

ज़्यादातर मरने वाले और घायल माना जाता है कि मदरसे के छात्र थे. धमाका पेशावर के डीर कालोनी में हुआ.
पाकिस्तान के डॉन अखबार के अनुसार सीनियर पुलिस सुपरीटेंडेंट, मनसूर अमन ने धमाके की पुष्टि की और कहा कि शुरूआती रिपोर्टो से अनुमान है कि धमाके में आईईडी ( इंप्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइज़) का इस्तेमान किया गया था.

उनके अनुसार ‘ब्लास्ट में पांच किलो एक्स्प्लोसिव का इस्तेमाल किया गया.’

उस स्थान को सील कर दिया गया है और पुलिस सबूत जुटाने के काम में लगी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वकर अज़ीम ने कहा कि ‘धमाका मदरसे की कुरान की क्लास में हुआ. कोई एक बैग लेकर मदरसे में घुसा था. ’

एक अन्य पुलिस अधिकारी मोहम्मद गंदापुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों में दो शिक्षक शामिल हैं.
लेडी रैडिंग अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि 7 मृतकों और 70 घायलों को अस्पताल लाया गया है. घायलों की प्रारंभिक चिकित्सा की जा रही है और मेडिकल फेसिलिटी में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है.

पिछले हफ्ते बलोचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत अली शहवानी ने कहा था कि नैशनल काउंटर टैरोरिज़न अथोरिटी ने सुरक्षा अलर्ट जारी किया थी. जिसमें सार्वजनिक सभाओं और विपक्षी पार्टियों की पेशावर औऱ क्वेटा की रैलियों में धमाके की ‘पुख्ता सूचना’ मिलने की बात की गई थी.

पिछले महीने खायबर पखतुनख्वा में एक धमाके में पांच लोग मारे गए थे औऱ दो घायल हुए थे.

Exit mobile version