होम विदेश बाइडन प्रशासन ने शरणार्थियों को रोकने के लिए टेक्सास पर किया मुकदमा

बाइडन प्रशासन ने शरणार्थियों को रोकने के लिए टेक्सास पर किया मुकदमा

अल पासो की संघीय अदालत में शुक्रवार को दायर मुकदमे में दलील दी गयी कि राज्य आव्रजन कानूनों को लागू करने की संघीय सरकार की जिम्मेदारी में दखल दे रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन | फाइल फोटो | ट्विटर: @JoeBiden
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन | फाइल फोटो | ट्विटर: @JoeBiden

अल पासो (अमेरिका) : अमेरिका में जो बाइडन प्रशासन ने टेक्सास पर राज्य के सैनिकों को शरणार्थियों को ले जा रहे वाहनों को इस आधार पर रोकने की अनुमति देने के लिए मुकदमा दायर किया है कि उनसे कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है.

न्याय विभाग ने गवर्नर ग्रेग एबॉट के बुधवार को जारी उस आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है जिससे टेक्सास के जन सुरक्षा विभाग को किसी भी वाहन को इस संदेह पर रोकने की अनुमति दी गयी कि उसमें शरणार्थियों को ले जाया जा रहा है.इसके बाद सैनिक वाहनों को उनके मूल स्थान पर भेज सकते हैं या उन्हें जब्त कर सकते है.

अल पासो की संघीय अदालत में शुक्रवार को दायर मुकदमे में दलील दी गयी कि राज्य आव्रजन कानूनों को लागू करने की संघीय सरकार की जिम्मेदारी में दखल दे रहा है.

एबॉट ने शुक्रवार को अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड को पत्र लिखकर दलील दी कि संघीय सरकार टेक्सास के निवासियों की रक्षा करने के उनके कर्तव्य में हस्तक्षेप कर रही है। इस मुकदमे से सीमा पर गवर्नर के आदेश से बाइडन प्रशासन और एबॉट के बीच तनाव बढ़ गया है.

Exit mobile version