होम विदेश कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बांग्लादेश ने भारत से लगती सीमाओं...

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बांग्लादेश ने भारत से लगती सीमाओं को 2 हफ्ते के लिए किया बंद

लोगों के आवागमन के लिए भूमि मार्ग दो सप्ताह तक बंद रहेगा लेकिन माल से लदे वाहनों को परिचालन की अनुमति होगी.

BSF personals wear a mask as they checking the documents of people for India-Bangladesh border haat,
भारत बांग्लादेश के बॉर्डर पर चेकिंग करते बीएसएफ के जवान/फोटो: एएनआई

ढाका: बांग्लादेश ने भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देजनर देश के साथ लगती अपनी सीमाओं को सोमवार से दो सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला किया है.

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमीन ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि भूमि मार्ग के जरिए भारत से बांग्लादेश आने पर सोमवार से 14 दिन का प्रतिबंध रहेगा.

उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश ने भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है.’

मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश के लोगों के आवागमन के लिए भूमि मार्ग दो सप्ताह तक बंद रहेगा लेकिन माल से लदे वाहनों को परिचालन की अनुमति होगी.

दोनों देशों के बीच हवाई यात्रा 14 अप्रैल से निलंबित है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने भी कहा, ‘उच्च अधिकारियों ने दो सप्ताह के लिए सीमा को बंद रखने का निर्णय किया है… भारत के साथ भूमि मार्ग 26 अप्रैल से बंद रहेगा.’

भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 1,69,60,172 पर पहुंच गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान संक्रमण के कारण 2,767 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,92,311 पर पहुंच गई है.


यह भी पढ़ें: बनारस घराने के राजन-साजन की जोड़ी टूटी, शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का कोरोना से निधन


 

Exit mobile version