होम विदेश सुप्रीम कोर्ट की अपील हारने के बाद असांजे ब्रिटेन के मंत्री के...

सुप्रीम कोर्ट की अपील हारने के बाद असांजे ब्रिटेन के मंत्री के समक्ष प्रतिवेदन देने की तैयारी में

(अदिति खन्ना)

लंदन, 15 मार्च (भाषा) इराक और अफगानिस्तान में युद्धों से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों के कथित लीक के मामले में अमेरिका में वांछित विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के ब्रिटेन के सर्वोच्च न्यायालय में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील हारने के बाद ब्रिटिश गृह मंत्री प्रीति पटेल के समक्ष प्रतिवेदन देने की उम्मीद है।

असांजे (50) के वकीलों ने तर्क दिया था कि आत्महत्या के वास्तविक और “दमनकारी” जोखिम के कारण उन्हें अमेरिका नहीं ले जाया जाना चाहिए और ब्रिटेन की सर्वोच्च अदालत में अपील करने का अधिकार जीता। हालांकि, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि उनके आवेदन ने “कानून का एक तर्कपूर्ण मुद्दा नहीं उठाया”। असांजे का मामला अब उनके अमेरिका प्रत्यर्पण पर हस्ताक्षर करने के लिये प्रीति पटेल के पास जाएगा। ऐसे में उनके वकीलों के पास मंत्री के पास सीधे असांजे का पक्ष रखने के लिए चार हफ्तों का समय होगा।

उनका पक्ष रख रही कानूनी संस्था बर्नबर्ग पीयर्स ने कहा, “हमें खेद है कि परेशान करने वाली परिस्थितियों पर विचार करने का अवसर नहीं लिया गया है, जिसमें अनुरोध करने वाले राष्ट्र पूर्ण साक्ष्य सुनवाई के समापन के बाद आपत्ति सूचना (कैविएट) गारंटी प्रदान कर सकते हैं।”

संस्था के प्रवक्ता ने कहा, “असांजे के मामले में, अदालत ने पाया था कि उनके आगे प्रत्यर्पण की स्थिति में निषिद्ध व्यवहार किए जाने का वास्तविक जोखिम था।”

कानूनी प्रक्रिया में अगले कदम के तहत, मामला अब लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में भेजा जाएगा। जिसकी भूमिका उसके बाद गृह मंत्री को प्रत्यर्पण के निर्णय को संदर्भित करने तक सीमित है। मंत्री तब निर्णय कई वैधानिक आधारों पर लेंगी कि अमेरिका प्रत्यर्पण का आदेश देना है या अस्वीकार करना है ।

भाषा

प्रशांत अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version