होम विदेश एक हफ्ते में दूसरा हादसा- रूस में सेना का विमान फिर क्रैश,...

एक हफ्ते में दूसरा हादसा- रूस में सेना का विमान फिर क्रैश, सभी 4 सवारों की मौत

पिछले एक सप्ताह के अंदर सेना का यह दूसरा एमआई-8 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. 19 मई को हुए हादमें में चालक दल के तीन सदस्य मारे गए थे.

एमई-8 हेलीकॉप्टर, प्रतीकात्मक तस्वीर | विकीपीडिया

मॉस्को: रूस का एक सैन्य हेलिकॉप्टर सुदूर पूर्वी क्षेत्र चुकोत्का में हवाई अड्डा क्षेत्र में उतरते समय मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी चारों लोग हादसे में मारे गए.

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण एमआई-8 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

चुकोत्का के गवर्नर के अनुसार हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार चालक दल के तीनों सदस्य और एक तकनीकी विशेषज्ञ मारा गया.

पिछले एक सप्ताह के अंदर सेना का यह दूसरा एमआई-8 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. 19 मई को हुए हादमें में चालक दल के तीन सदस्य मारे गए थे.

इससे पहले हादसे में हादसे में मारे गए थे सभी

इससे पहले रूस के मास्को के उत्तर में उसका एक हेलिकॉप्टर निर्जन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में चालक दल के सभी सदस्यों की मौत हो गई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि एमआई-8 हेलिकॉप्टर क्लिन कस्बे के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

इस दिन अधिकारियों ने बताया था कि हादसे की वजह तकनीकी खराब हो सकती है.

मंत्रालय ने यह नहीं बताया था कि हेलिकॉप्टर पर कितने लोग सवार थे. हालांकि यह जानकारी जरूर दी कि उसमें गोला-बारूद नहीं ले जाया जा रहा था और यह हादसा एक निर्जन इलाके में हुआ है.

Exit mobile version