होम खेल एंड्र्यू साइमंड्स : एक मैच विनर, जिसने 2003 वर्ल्ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया...

एंड्र्यू साइमंड्स : एक मैच विनर, जिसने 2003 वर्ल्ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया की जीत में निभाई थी अहम भूमिका

2003 वर्ल्ड कप में जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गयी नाबाद 143 रनों की उनकी पारी सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी.

ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज क्रिकेटर एंड्र्यू साइमंड्स। विकिपीडिया

नई दिल्ली : महज 46 साल की उम्र में ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज क्रिकेटर एंड्र्यू साइमंड्स की कार एक्‍सीडेंट में मौत हो गई. एंड्र्यू साइमंड्स की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर, आलराउंडर में होती थी.

साइमंड्स एक बेहतरीन बैट्समैन के साथ-साथ अव्वल दर्जे के फ़ील्डरो में से एक थे. जोहान्सबर्ग में साल 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गयी नाबाद 143 रनों की पारी उनकी सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी.

साल 2008 के बाद साइमंड्स का करियर विवादों से भरा था. सिडनी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच चल रहा था. भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मंकी-गेट विवाद न्यूज़ हेडलाइन में छाया था.

एंड्र्यू साइमंड्स ने भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद हरभजन पर कुछ मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था.

ये मामला, यहीं नहीं थमा आईसीसी के कमिश्नर जस्टिस जॉन हेंसन के सामने हरभजन सिंह की अपील पर सुनवाई हुई और उन पर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए. लेकिन, भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन को जुर्माना भरने को कहा गया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

साल 2013 में एक बार फिर से मामला ये सुर्खियों में आ गया. जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने अपनी किताब ‘दी क्लोज़ ऑफ प्ले’ में ‘मंकीगेट’ विवाद का ज़िक्र करते हुए सचिन तेंदुलकर की भूमिका पर सवाल उठाया था.

एंड्र्यू साइमंड्स का करियर

वनडे क्रिकेट में 1998 में पकिस्तान के ख़िलाफ़ साइमंड्स ने डेब्यू किया लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनको पदार्पण करने छह साल का वक़्त लगा. साइमंड्स ने साल 2004 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच खेला. ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट मैच खेलने वाले साइमंड्स ने टेस्ट क्रिकेट में 40.61 के औसत से 1462 रन बनाए.

साइमंड्स ने 198 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 6 शतक और 30 अर्धशतक बनाए. बल्लेबाज़ी के साथ- साथ ऑफ़-स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाज़ी करने वाले साइमंड्स 133 विकेट लेने में भी कामयाब रहे. साइमंड्स का बल्लेबाज़ी में एवरेज 40.61 का रहा.

साइमंड्स का T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 169.34 था. साइमंड्स ने टी-20 में 14 मैचों की 11 पारियों में 337 रन बनाये. टी-20 में उनका औसत 48.14 का था.

फिल्म पटियाला हाउस से बिग बॉस तक का सफर

फिल्म पटियाला हाउस एक बॉलीवुड स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो एक क्रिकेटर बनने के सपने वाले लड़के के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर साइमंड्स पटियाला हाउस में क्लाइमेक्स सीन का हिस्सा थे. निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में थीं.

दिग्गज क्रिकेटर को बिग बॉस सीजन 5 में एक प्रतियोगी के रूप में देखा गया था. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने विशेष गेस्ट के रूप में दो सप्ताह के लिए पार्टिसिपेट किया था.

46 साल की उम्र में एंड्रयू साइमंड्स की दुखद मौत ने क्रिकेट जगत के लोगों को स्तब्ध कर दिया है और कई खिलाड़ियों (अतीत और वर्तमान) ने अपना दुख, प्रशंसा और सहानुभूति व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.


यह भी पढ़ें : जाने-माने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एन्ड्र्यू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत


 

Exit mobile version