होम विदेश अमेरिका ने ताजा हवाई हमले में इराक में हशद के कमांडर को...

अमेरिका ने ताजा हवाई हमले में इराक में हशद के कमांडर को बनाया निशाना, ट्रंप बोले- मार दिया नंबर एक आतंकी

डोनाल्ड ट्रंप ने माना की सुलेमानी की हत्या उनके निर्देश पर की गई क्योंकि वह अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य कर्मियों पर हमले की साजिश रच रहा था, लेकिन हमने उसे कानून के तहत पकड़ा और मार दिया.

news on trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फाइल फोटो: एएनआई

बगदाद/ वाशिंगटन: अमेरिका इराक में लगातार हवाई हमला कर रहा है. शुक्रवार को ड्रोन द्वारा किए गए हमले में ईरानी जनरल कासिम जनरल की मौत के एक दिन बाद शनिवार तड़के अमेरिका ने एक ताजा हवाई हमले में इराक के हशद अल शाबी अर्द्धसैन्य बल के एक कमांडर को निशाना बनाया.

एक सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि हमला इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में हुआ लेकिन उसने कमांडर का नाम नहीं बताया.

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि बमबारी में हशद के काफिले को निशाना बनाया गया और जिसमें कई लोग ‘हताहत’हुए हैं. उन्होंने मरने वालों की सटीक संख्या नहीं बताई.

ट्रंप बोले- मार दिया नंबर एक आतंकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीती रात ईरानी जनरल सुलेमानी के खिलाफ की गई कार्रवाई पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘जनरल कासिम सुलेमानी को मारने का फैसला ईरान और अमेरिका के बीच संभावित युद्ध को रोकने के लिए लिया गया है न कि युद्ध को शुरू करने के लिए.’

‘मैं ईरानी लोगों का आदर करता हूं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि सुलेमानी अमेरिकी राजनयिकों और सैन्य कर्मियों पर हमले की साजिश रच रहा था, लेकिन हमने उसे कानून के तहत पकड़ा और मार दिया.

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी स्वीकार किया कि कल रात उनके ही आदेश के बाद अमेरिकी सेना ने सफलतापूर्वक सटीक हमले को अंजाम तक पहुंचाया और दुनिया के नंबर एक आतंकी को मार डाला.

पश्चिम एशिया में अमेरिका तीन हजार सैनिक और भेज रहा है

अमेरिका के हमले में एक ईरानी जनरल के मारे जाने के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर पश्चिम एशिया में वाशिंगटन तीन हजार सैनिक और भेज रहा है. रक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर अधिकारियों ने उस फैसले के बारे में बताया जिसकी पेंटागन से अभी घोषणा होनी बाकी है.

अधिकारियों के अनुसार ये सैनिक उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग की 82वीं एयरबोर्न डिवीजन से हैं.

ये सैनिक 82वीं एयरबोर्न डिवीजन के उन करीब 700 सैनिकों के अतिरिक्त होंगे जिन्हें ईरान समर्थित मिलिशिया के लोगों और उनके समर्थकों द्वारा बगदाग में अमेरिकी दूतावास पर हमला करने के बाद इस सप्ताह के प्रारंभ में कुवैत में तैनात किया गया था.

अतिरिक्त सैनिकों को भेज जाना बृहस्पतिवार को ईरान के क्वाड्स फोर्स के कमांडर कासिम सोलेमानी के मारे जाने के बाद उसकी (ईरान की) बदले की कार्रवाई करने की संभावना को लेकर चिंता को दर्शाता है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही सोलेमानी पर हमले का आदेश दिया था.

इस सप्ताह सैनिकों की तैनाती से पहले ट्रंप प्रशासन ने मई से 14 हजार अतिरिक्त सैनिकों को पश्चिम एशिया भेजा है. मई में ट्रंप प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि ईरान अमेरिकी हितों पर हमले की योजना बना रहा है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

Exit mobile version