होम विदेश चीन के हुबेई प्रांत में विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई मकानों में लगी आग

चीन के हुबेई प्रांत में विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई मकानों में लगी आग

चीन के सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दुर्घटनास्थल पर कई मकानों में आग लगते हुए देखा जा सकता है. खबर के अनुसार, आपात विभाग के कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

एक विमान की प्रतीकात्मक छवि/ फोटो: पिक्साबे

बीजिंगः मध्य चीन के हुबेई प्रांत में बृहस्पतिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कई मकानों में आग लग गयी. देश में दो महीने से अधिक समय में यह तीसरी विमान दुर्घटना है.

हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीन की आधिकारिक मीडिया के हवाले से कहा कि विमान हवाईअड्डे के समीप लाओहेकू शहर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पायलट पैराशूट की मदद से विमान से कूद गया और उसे मामूली चोटें आयी हैं.

चीन के सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दुर्घटनास्थल पर कई मकानों में आग लगते हुए देखा जा सकता है. खबर के अनुसार, आपात विभाग के कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

चीन में इस साल मार्च के बाद से यह तीसरी विमान दुर्घटना है. पिछले महीने चीन की तिब्बत एयरलाइंस का एक यात्री विमान रनवे पर फिसल गया था और उसमें आग लग गयी थी जिससे 40 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

ग्वांग्झी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के तेंगशियान काउंटी में 12 मार्च को बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में चालक दल के नौ सदस्यों समेत सभी 132 यात्रियों की मौत हो गयी थी.


यह भी पढ़ेंः नेपाल विमान दुर्घटना में मारे गये भारतीयों की अंत्येष्टि पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में की जाएगी


 

Exit mobile version