होम विदेश 8 भारतीयों को कतर की अदालत ने सुनाई फांसी, विदेश मंत्रालय तलाश...

8 भारतीयों को कतर की अदालत ने सुनाई फांसी, विदेश मंत्रालय तलाश रहा कानूनी विकल्प

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनी हुई है. वहीं राजनयिक और कानूनी मदद मुहैया कराते रहेंगे.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची | ANI के वीडियो से ग्रैब्ड.

नई दिल्ली: कतर की एक अदालत ने गुरुवार को 8 भारतीयों को फांसी की सजा सुनाई है. यह सभी लोग कतर की कंपनी अल दहारा में कार्यरत थे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा कि देश सभी तरह के कानूनी विकल्पों की तलाश में लगा है.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “फांसी की सजा से हम पूरी तरह हैरान हैं और हमें विस्तृत फैसले का इंतजार है. हम सभी लोगों के परिवार जनों से संपर्क में हैं.”

बता दें कि काफी लंबे समय से आठ लोग कतर की हिरासत में थे. एक रिपोर्ट के अनुसार यह सभी भारतीय नौसेना में काम कर चुके थे. इनका नाम है कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और सेलर रागेश.

यह सभी अल दहारा के लिए काम करते थे जो कि एक निजी कंपनी है जो कतर के सशस्त्र बलों को प्रशिक्षण प्रदान करती है.

मंत्रालय ने कहा कि इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनी हुई है. वहीं राजनयिक और कानूनी मदद मुहैया कराते रहेंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मंत्रालय ने कहा कि कतर प्रशासन के साथ भी इस मामले पर बात की जाएगी. वहीं मामले की गोपनीयता के कारण इस पर अभी ज्यादा कहना ठीक नहीं होगा.


यह भी पढ़ें: पुतिन की मंजूरी का इंतजार, रूस की काउंसिल ने परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि तोड़ने का बिल किया पास


 

Exit mobile version