होम विदेश फिलिस्तीन-इजरायल के बीच बढ़ते तनाव में 32 लोगों की मौत, लॉड शहर...

फिलिस्तीन-इजरायल के बीच बढ़ते तनाव में 32 लोगों की मौत, लॉड शहर में आपातकाल की घोषणा

हमास संगठन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब तक इजरायली एयर स्ट्राइक में गाज़ा में 32 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 220 लोग घायल हो चुके हैं.

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू । फोटोः एएनआई

तेल अवीवः फिलिस्तीन और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लॉड शहर में आपातकाल की घोषणा कर दी है. अरब-यहूदी इस शहर में दंगे भड़क गए हैं. शहर में कई दुकानों और दर्जनों कारों को जला दिया गया.

वहां के निवासी पब्लिक सायरन के वक्त कथित रूप से सार्वजनिक शेल्टर का उपयोग नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि भीड़ उन पर हमला न कर दे. 1966 में अरबों पर सैन्य शासन खत्म होने के बाद यह पहली बार है जब आपातकालीन पावर का प्रयोग किया जा रहा है.

लॉड के मेयर याइर रिवीवो ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से आपातकाल की घोषणा करने की अपील की.

इस तनाव के बीच हमास संगठन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब तक इजरायली एयर स्ट्राइक में गाज़ा में 32 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 220 लोग घायल हो चुके हैं. बढ़ते तनाव के बीच हमास के मिलिट्री विंग ने कहा कि इसने तेल अवीव और नजदीकी शहर बेन गुरियांव की तरफ 110 रॉकेट लॉन्च किए हैं.

लॉड शहर में भी दो एक रॉकेट गिरने की वजह से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिस घर पर रॉकेट गिरा वो पूरी तरह से तबाह हो गया जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं इजरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि उसने गाज़ा पट्टी में कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया है.


यह भी पढ़ेंः फिलिस्तीन में हमास ने इजरायल की तरफ दागे रॉकेट, जवाबी कार्रवाई में 9 बच्चों समेत 22 की मौत


 

Exit mobile version