होम विदेश बांग्लादेश में ईद के जश्न के दौरान मिलावटी शराब पीने से अब...

बांग्लादेश में ईद के जश्न के दौरान मिलावटी शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'मिलावटी शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से कुछ लोगों की अपने घरों पर ही मौत हो गई जबकि कुछ ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.'

शराब की बोतलें (प्रतीकात्मक तस्वीर) | कॉमन्स

ढाका : उत्तर-पश्चिमी बांग्लादेश में ईद के जश्न के दौरान जहरीली शराब पीने से पिछले तीन दिन में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब दर्जन भर अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.

मामले की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मिलावटी शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से कुछ लोगों की अपने घरों पर ही मौत हो गई जबकि कुछ ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.’

हालांकि, सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस का दावा है कि दो अलग-अलग घटनाओं में लोगों की मौत हुई है.

इस बीच, अधिकारियों ने उन जगहों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है, जहां अवैध तरीके से शराब बनायी जाती है.

Exit mobile version