होम विदेश ईरान में कोविड-19 से मंगलवार को हुई 133 लोगों की मौत, जापान...

ईरान में कोविड-19 से मंगलवार को हुई 133 लोगों की मौत, जापान के कई हिस्सों में लगाया गया आपातकाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता केनौश जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में ईरान में कोविड-19 संक्रमण के 2,089 नए मामले रिपोर्ट हुए.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, फाइल फोटो.

तेहरान : ईरान में कोरोनावायरस के संक्रमण से मंगलवार को 133 लोगों की जान चली गई. इसके बाद देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,872 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता केनौश जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण के 2,089 नए मामले रिपोर्ट हुए.

उन्होंने टीवी पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 62,589 हो गई है. ईरान में 19 फरवरी को कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला आया था. जहांपुर ने बताया कि 3987 मरीजों की हालत नाजुक है जबकि 27,039 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

जापान के प्रधानमंत्री ने देश के कई हिस्सों में आपातकाल की घोषणा की

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होने के बाद मंगलवार को तोक्यो और देश के छह अन्य हिस्सों में एक महीने के आपातकाल की घोषणा की.

आबे ने मंगलवार को कहा, ‘ऐसे हालात बन रहे हैं जो लोगों के जीवन और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं. मैं आपातकाल की घोषणा करता हूं.’

यह कदम दुनिया के विभिन्न देशों में लागू लॉकडाउन से कुछ कम सख्त है लेकिन स्थानीय गवर्नरों को लोगों से घरों में रहने और उद्योगों को बंद करने के लिए कहने का अधिकार देता है.

Exit mobile version