होम विदेश श्रीलंका में 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच राष्ट्रपति चुनाव करराये...

श्रीलंका में 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच राष्ट्रपति चुनाव करराये जायेंगे

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

कोलंबो, नौ मई (भाषा) श्रीलंका में इस साल 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव कराये जायेंगे। देश के शीर्ष निर्वाचन निकाय ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की ।

स्थानीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, श्रीलंका के निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष आर एम ए एल रत्नायके द्वारा हस्ताक्षरित एक सूचना में बताया गया कि आयोग संविधान के प्रावधानों के संदर्भ में निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर राष्ट्रपति चुनाव कराने के लिए नामांकन मांगेगा।

इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति चुनाव 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच किसी दिन आयोजित किया जाएगा।

राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के शीर्ष सहयोगी ने पिछले महीने कहा था कि वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर सकते हैं।

देश में अभूतपूर्व आर्थिक संकट पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद विक्रमसिंघे ने मई 2022 में महिंदा राजपक्षे की जगह प्रधानमंत्री का पद संभाला था। दो महीने बाद, उन्होंने 2024 के अंत तक अपने शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में गोटबाया राजपक्षे की जगह ली।

वरिष्ठ राष्ट्रपति सलाहकार और यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के वरिष्ठ नेता आशु मारसिंघे ने पिछले महीने कहा था कि 75 वर्षीय विक्रमसिंघे राष्ट्रीय उम्मीदवार के रूप में कई पार्टियों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अनुभवी राजनेता ने 1994 से यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) का नेतृत्व किया है। वह पांच बार प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं और छह सरकारों का नेतृत्व किया है।

राष्ट्रपति चुनाव में विक्रमसिंघे का मुकाबला वर्तमान में न्याय मंत्री के विजयदास राजपक्षे से हो सकता है।

श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) के अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने हाल ही में कहा था कि 65 वर्षीय राजपक्षे राष्ट्रपति चुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version