होम विदेश विदेश सचिव क्वात्रा बांग्लादेश पहुंचे

विदेश सचिव क्वात्रा बांग्लादेश पहुंचे

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

(अनीस-उर-रहमान)

ढाका, आठ मई (भाषा) विदेश सचिव विनय क्वात्रा बुधवार को ढाका पहुंचे। उनकी यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के लिए दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान प्रदान का हिस्सा है और इस दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की संभावित भारत यात्रा के लिए जमीन तैयार की जा सकती है।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि क्वात्रा एक संक्षिप्त यात्रा के लिए शाम को एक विशेष उड़ान से ढाका पहुंचे, जिस दौरान वह बृहस्पतिवार को अपने बांग्लादेशी समकक्ष मसूद बिन मोमेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम और रिश्तों को और विस्तार देने के तरीकों पर बातचीत करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात करेंगे और आम चुनाव के बाद नयी दिल्ली की यात्रा के लिए भारतीय प्रधानमंत्री का उन्हें निमंत्रण दे सकते हैं।

दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात सितंबर 2023 में नयी दिल्ली जी-20 सम्मेलन के दौरान हुई थी, जब हसीना ने भारत की यात्रा की थी।

ढाका ट्रिब्यून अखबार ने एक राजनयिक सूत्र के हवाले से यह खबर दी, “ अगले कुछ महीनों में प्रधानमंत्री हसीना की भारत यात्रा को लेकर चर्चाएं हुई हैं। ढाका में भारतीय विदेश सचिव के कार्यक्रमों के दौरान तैयारियों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।”

अखबार ने राजनयिक सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि भारत में आम चुनाव के समापन के बाद जुलाई की शुरुआत में प्रधानमंत्री हसीना भारत यात्रा कर सकती हैं।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने हाल में कहा था, ‘प्रधानमंत्री (हसीना) की भारत यात्रा निश्चित रूप से होगी। हालांकि, यह भारत में चुनाव के बाद होगी।’

क्वात्रा के अप्रैल में ढाका आना था, लेकिन भारत में आम चुनाव से पहले उनकी आंतरिक व्यस्तताओं के कारण शायद दौरा एक महीने के लिए टाल दिया गया था। वह विदेश मंत्री हसन महमूद से भी मुलाकात करेंगे, जिन्होंने फरवरी में भारत का दौरा किया था।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version