होम विदेश विदेश मंत्री जयशंकर ने काहिरा पार्क में गांधी को श्रद्धांजलि दी

विदेश मंत्री जयशंकर ने काहिरा पार्क में गांधी को श्रद्धांजलि दी

काहिरा, 15 अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को मिस्र की राजधानी के एक प्रसिद्ध पार्क में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का संदेश दुनिया को सभी के लिए न्याय और समानता को लेकर प्रयास करने की दिशा में प्रेरित करता रहेगा।

जयशंकर मिस्र के अपने समकक्ष समेह हसन शौकरी के आमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र में हैं। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘दिन की शुरुआत काहिरा के प्रसिद्ध अल होरेया पार्क में बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई, जो स्वतंत्रता के उद्देश्य से बहुत निकटता से जुड़ा था। उनका संदेश सभी के लिए न्याय और समानता को लेकर प्रयास करने की दिशा में दुनिया को प्रेरित करता रहे।’’

गांधी की प्रतिमा का अनावरण उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर 2019 में अल होरेया पार्क में किया गया था। अल होरेया पार्क में मिस्र के इतिहास की महत्वपूर्ण शख्सियतों की मूर्तियां हैं जिन्होंने देश में महत्वपूर्ण और सकारात्मक बदलाव किए और अपने लोगों की स्वतंत्रता में सहायता की।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version