होम विदेश भारत को विश्व स्तर पर फिर से खड़ा करने के लिए अभूतपूर्व...

भारत को विश्व स्तर पर फिर से खड़ा करने के लिए अभूतपूर्व काम कर रहे मोदी : सिलिकॉन वैली उद्यमी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

(ललित के झा)

सांता क्लारा (अमेरिका), आठ मई (भाषा) सिलिकॉन वैली स्थित एक प्रौद्योगिकी उद्यमी संदीप भट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को फिर से खड़ा करने और वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए अभूतपूर्व काम कर रहे हैं।

‘डिवाइसथ्रेड’ के सह-संस्थापक भट ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘निष्पक्ष रूप से कहें तो, जब आप भारत में प्रचलित भावना या विश्व स्तर पर भारत के बारे में भावना को देखते हैं, तो आपके पास एकमात्र अवलोकन यह होता है कि मोदी भारत को विश्व मंच पर फिर से खड़ा करने के लिए अभूतपूर्व काम कर रहे हैं।’’

डिवाइसथ्रेड एक स्टार्टअप है जिसका उद्देश्य डिजिटल और भौतिक बुनियादी ढांचे को जोड़कर आतिथ्य उद्योग में क्रांति लाना है।

वैश्विक उद्यमिता संगठन ‘टीआईई’ सिलिकॉन वैली के बोर्ड सदस्य भट ने कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर मेरी निजी भावना है। मैं टीआईई की ओर से नहीं बोल सकता लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से मोदी का बड़ा प्रशंसक हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि उनका नेतृत्व आने वाले वर्षों में भारत को अगले स्तर तक लेकर जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में भारत में काफी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उद्यमी भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहता है। उन्होंने कहा कि भारत को केवल देश में व्यापार करना आसान बनाने की जरूरत है।

भट ने कहा कि उनके विनिर्माण नेटवर्क में शामिल लोगों ने उन्हें बताया है कि चीन में कोई विनिर्माण उद्योग स्थापित करना आसान है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत भी यह हासिल कर सकता है और अवसर मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप भारत कम समय में ही दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा।’’

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version