होम विदेश बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार दल का नेतृत्व करेंगे किर्बी

बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार दल का नेतृत्व करेंगे किर्बी

वाशिंगटन, 21 मई (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी को शुक्रवार को रणनीतिक संचार व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का समन्वयक नियुक्त किया।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि किर्बी ‘‘विभिन्न एजेंसियों के प्रयासों के बीच समन्वय करेंगे और साथ ही संबंधित मामलों में वरिष्ठ प्रशासक की भूमिका निभाएंगे।’’

बाइडन ने कहा, ‘‘जॉन अमेरिका की विदेश और रक्षा नीतियों की जटिलताओं को अच्छे से समझते हैं और वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को कुशलता के साथ प्रशासन को अवगत कराएंगे।’’

किर्बी ने यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपे जाने के लिए रक्षा लंत्री लॉयड ऑस्टिन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 18 माह से मिल रहे सहयोग के लिए आभार। ऑस्टिन मेरे लिए बॉस से बढ़कर रहे हैं। वह मार्गदर्शक रहे हैं और उन्होंने मुझे बेहतर संप्रेषक बनने में मदद की है।’’

वहीं, ऑस्टिन ने कहा कि किर्बी के जुड़ने से टीम और मजबूत होगी, साथ ही रक्षा और विदेश मामलों में उनका लंबा अनुभव देखते हुए वह राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में काम करने के लिए एकदम सही व्यक्ति हैं।

एपी शोभना गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version