होम विदेश नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार थे पांच भारतीय

नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार थे पांच भारतीय

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 15 जनवरी (भाषा) नेपाल में पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय दु्र्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 10 विदेशियों में पांच भारतीय नागरिक भी शामिल थे। नेपाल में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी।

यति एअरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल के रूप में हुई है।

अभी इनकी स्थिति का पता नहीं चला है।

भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘काठमांडू से आ रहा यति एअरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान आज पोखरा हवाई अड्डे के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार इस विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे। बचाव अभियान जारी है।’’

इसने बताया कि दूतावास स्थानीय प्राधिकारियों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रख रहा है।

एअरलाइंस ने बताया कि कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि यति एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और वह सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है।

विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

‘द हिमालयन टाइम्स’ अखबार की खबर के मुताबिक, दुर्घटनास्थल से कम से कम 32 शव बरामद किए गए हैं।

भाषा

गोला दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version