होम विदेश कनाडा में सड़क दुर्घटना में परिजनों को गंवाने वाले व्यक्ति ने व्यक्त...

कनाडा में सड़क दुर्घटना में परिजनों को गंवाने वाले व्यक्ति ने व्यक्त की अपनी व्यथा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

टोरंटो, छह मई (भाषा) कनाडा में राजमार्ग पर गलत दिशा में चल रहे वाहन के कारण हुई जानलेवा दुर्घटना में बाल-बाल बचे एक भारतीय व्यक्ति ने माता-पिता और बेटे की मौत को याद करते हुए कहा कि उनका परिवार सदमे से जूझ रहा है। इस दुर्घटना में उनके माता-पिता और इकलौते बेटे की मौत हो गई थी।

इस दुर्घटना में बचने वाले केवल दो लोगों में गोकुलनाथ मणिवन्नन (33) और उनकी पत्नी अश्विता जवाहर (27) शामिल हैं। यह दुर्घटना गत सोमवार को तब हुई जब क्लेरिंगटन की क्षेत्रीय नगर पालिका के बोमनविले में ओन्टारियो में एक शराब की दुकान में कथित लूट को लेकर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति का पीछा करना शुरू किया। इस दौरान कई वाहनों की आपस में टक्कर हो गई थी।

पुलिस ने संदिग्ध का पीछा किया क्योंकि वह टोरंटो से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में व्हिटबी में राजमार्ग 401 पर गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था।

ओन्टारियो की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) की ओर से सीबीसी न्यूज को रविवार को दिये गये एक बयान में मणिवन्नन के हवाले से कहा गया, ‘‘ हमारे पास अपने दिल की पीड़ा और खालीपन का वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं, हम अपने बच्चे आदित्य विवान को कभी गोद में नहीं ले सकते जिसने इतने कम समय में हमारे लिए इतनी सारी अनमोल यादें छोड़ दीं। ’’

बयान में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘उसके छोटे-छोटे खिलौने और कपड़े हमारे घर में इधर-उधर फैले रहते हैं। हममें अपने घर में प्रवेश करने की भी हिम्मत नहीं है जो हमारे इकलौते बेटे की यादों से भरा हुआ है।’’

मणिवन्ननन के माता-पिता की इस दुर्घटना में मौत हो गई जो दो दिन पहले ही भारत के चेन्नई से कनाडा पहुंचे थे।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version