होम विदेश ईरानी राष्ट्रपति के दौरे से पहले अमेरिका और श्रीलंका की नौसेनाएं संयुक्त...

ईरानी राष्ट्रपति के दौरे से पहले अमेरिका और श्रीलंका की नौसेनाएं संयुक्त अभ्यास करेंगी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

कोलंबो, 22 अप्रैल (भाषा) अमेरिकी नौसेना, मरीन कॉर्प्स और श्रीलंकाई नौसेना सोमवार से द्विपक्षीय समुद्री संयुक्त अभ्यास करेंगी। अमेरिकी मिशन ने यहां यह जानकारी दी।

अमेरिकी मिशन के मुताबिक, इस संयुक्त अभ्यास में आतंकवाद रोधी युद्धाभ्यास भी शामिल होगा।

इस संयुक्त अभ्यास को ‘कोऑपरेशन अफ्लोट रेडीनेस एंड ट्रेनिंग’ (सीएआरएटी) नाम दिया गया है, जो ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के द्वीपीय राष्ट्र की प्रस्तावित यात्रा से दो दिन पहले शुरू हो रहा है।

रईसी ईरान द्वारा वित्तपोषित एक जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करने के लिए श्रीलंका का दौरा करने वाले हैं।

श्रीलंकाई अधिकारियों ने अभी तक ईरानी राष्ट्रपति की यात्रा की घोषणा नहीं की है। रईसी का दौरा इजराइल और ईरान के बीच मौजूदा तनाव के बीच हो रहा है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version