होम विदेश अफगानिस्तान में अफीम रोधी अभियान में अधिकारियों की विस्फोट में मौत का...

अफगानिस्तान में अफीम रोधी अभियान में अधिकारियों की विस्फोट में मौत का मामला, आईएस ने ली जिम्मेदारी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

इस्लामाबाद, नौ मई (भाषा) इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने अफगानिस्तान के उत्तर पूर्व में एक बम हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें अफीम की फसल के खिलाफ अभियान चला रहे दल में शामिल कुछ पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई।

आईएस ने बुधवार रात एक बयान में कहा कि बदख्शां प्रांत के फैजाबाद शहर में एक तालिबानी गश्ती दल को निशाना बनाकर एक मोटरसाइकिल में विस्फोट कर दिया गया, जिसमें गश्ती दल के 12 सदस्य मारे गए और घायल हो गए, साथ ही चार पहिया एक वाहन भी नष्ट हो गया।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने कहा कि अधिकारी इलाके में अफीम की फसल को नष्ट करने के लिए जा रहे थे।

अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट समूह के सहयोगी संगठन, जो तालिबान का प्रमुख प्रतिद्वंद्वी है, ने पूरे देश में स्कूलों, अस्पतालों, मस्जिदों और शिया बहुल क्षेत्रों में हमले किए हैं। मार्च में समूह ने कहा था कि उसके एक आत्मघाती हमलावर ने कंधार बैंक के पास अपना वेतन प्राप्त करने के लिए एकत्र हुए तालिबान के लोगों के बीच एक विस्फोटक बेल्ट में विस्फोट कर दिया।

तालिबान ने देश में मादक पदार्थ कारोबार को खत्म करने का संकल्प लिया है और अप्रैल 2022 में इस पर औपचारिक प्रतिबंध लगा दिया, जिससे उन हजारों किसानों और दिहाड़ी मजदूरों को भारी झटका लगा, जो आजीविका के लिए अफीम से होने वाली आय पर निर्भर थे। पिछले साल नवंबर में मादक पदार्थों और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रतिबंध के बाद अफीम की खेती में 95 प्रतिशत की गिरावट आई है।

अफगानिस्तान में तालिबान के शासन में प्रदर्शन बहुत कम होते हैं, लेकिन अफीम की खेती के खिलाफ अभियान के विरोध में पिछले सप्ताह बदख्शां में प्रदर्शन हुए।

एपी

वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version