
ग्रोस आइलेट, 20 जून ( भाषा ) इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने कहा है कि टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के पहले मैच में वेस्टइंडीज पर आठ विकेट से मिली जीत से सही समय पर उनकी टीम का आत्मविश्वास बढा है और लय मिल गई है ।
साल्ट के 47 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से इंग्लैंड ने 181 रन का लक्ष्य 17 . 3 ओवर में ही हासिल कर लिया ।
साल्ट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारे लिये टूर्नामेंट अभी तक उतार चढाव भरा रहा था । आस्ट्रेलिया से हम हार गए और स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में बारिश आ गई । हमने अभी तक बहुत क्रिकेट खेला ही नहीं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ टूर्नामेंट क्रिकेट में आपको सही समय पर आत्मविश्वास और लय चाहिये होती है । मेजबान टीम को हराकर हमें वही मिला है ।’’
उन्होंने कहा कि वह सही समय पर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर दबाव बनाने का इंतजार कर रहे थे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ जोस के आउट होने के बाद मुझे पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी थी । मैं सही गेंदों का इंतजार कर रहा था । उनके पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं और मैं हाथ आये किसी मौके को गंवाना नहीं चाहता था ।’’
भाषा मोना पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.