होम खेल सिंधू सैयद मोदी इंटरनेशनल के दूसरे दौर में

सिंधू सैयद मोदी इंटरनेशनल के दूसरे दौर में

लखनऊ, 19 जनवरी (भाषा) ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पी वी सिंधू ने बुधवार को यहां महिला एकल में हमवतन तान्या हेमंत पर आसान जीत दर्ज करके सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनायी।

पिछले सप्ताह इंडिया ओपन सुपर 500 के सेमीफाइनल में हारने वाली 26 वर्षीय सिंधू ने बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में तान्या को एकतरफा मुकाबले में 21-9, 21-9 से हराया।

पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू का अगला मुकाबला अमेरिका की लॉरेन लैम से होगा जिन्होंने ईरा शर्मा को संघर्षपूर्ण मैच में 15-21, 21-16, 21-16 से पराजित किया।

एक अन्य मैच में भारत की कनिका कंवल ने अमेरिका की दिशा गुप्ता को 21-15, 16-21, 21-6 से हराकर जीत से शुरुआत की।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version