होम खेल प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के लोगों, सरकार की सराहना की

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के लोगों, सरकार की सराहना की

नई दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 44वें शतरंज ओलंपियाड का ‘उत्कृष्ट’ मेजबान होने के लिए बुधवार को तमिलनाडु के लोगों और सरकार की सराहना की। उन्होंने भारतीय टीमों को उनके वर्ग में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई दी।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘तमिलनाडु की जनता और सरकार 44वें शतरंज ओलंपियाड के उत्कृष्ट मेजबान रहे हैं। मैं दुनिया का स्वागत करने और हमारी शानदार संस्कृति और मेहमाननवाजी का प्रदर्शन करने के लिए उनकी सराहना करना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चेन्नई में हाल ही में संपन्न 44वें शतरंज ओलंपियाड में भारतीय दल ने उत्साहजनक प्रदर्शन किया। मैं भारत बी टीम (पुरुष) और भारत ए टीम (महिला) को कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई देता हूं। यह भारत में शतरंज के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।’’

मोदी ने व्यक्तिगत पदक जीतने वाले भारतीय दल के सदस्यों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘ये शानदार खिलाड़ी हैं जिन्होंने उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ता दिखाई है। उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं।’’

भारत की ‘बी’ टीम ने ओपन वर्ग में कांस्य पदक जीता जबकि महिला वर्ग में भारत ‘ए’ की टीम भी तीसरे स्थान पर रही।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version