होम खेल इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर लैरी लॉयड का निधन

इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर लैरी लॉयड का निधन

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नॉटिंघम, 28 मार्च (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर लैरी लॉयड का 75 बरस की उम्र में निधन हो गया।

लॉयड ने नॉटिंघम फॉरेस्ट को लगातार दो यूरोपीय कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

फॉरेस्ट ने गुरुवार को लॉयड के निधन की घोषणा की। क्लब ने इसके अलावा किसी अन्य जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

सेंटर बैक के रूप में खेलने वाले लॉयड 1969 से 1974 तक लीवरपूल का हिस्सा रहे। उन्हें टीम के साथ प्रथम डिविजन खिताब के अलावा 1973 में यूएफा कप भी जीता।

लॉयड कोवेंट्री की ओर से खेलने के बाद 1976 में फॉरेस्ट से जुड़े और टीम की ओर से 218 मैच खेले। उनकी मौजूदगी में मैनेजर ब्रायन क्लो की टीम तीन साल के भीतर दूसरे टीयर की टीम से यूरोप की सर्वश्रेष्ठ टीम बनी।

फॉरेस्ट ने 1977 में शीर्ष लीग में जगह बनाई और 1978 में लीग का खिताब जीता। टीम ने 1979 और 1980 में यूरोपीय कप भी जीता।

लॉयड 1971 से 1980 तक इंग्लैंड की ओर से चार मैच खेले। वह विगन और नॉट्स कांउटी के मैनेजर भी रहे।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version