होम खेल वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रख बैठे नज़र आए ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर मिचेल...

वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रख बैठे नज़र आए ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर मिचेल मार्श, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

इंटरनेट पर ये फोटो वायरल होते ही लोगो ने इसे 'अपमानजनक' बताया और इसके लिए मार्श को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. मार्श अपने दोनों पैर ट्रॉफी के ऊपर रखकर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श अपने दोनों पैर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर रखकर बैठे हुए हैं | सोशल मीडिया, एक्स

नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श अपने दोनों पैर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर रखकर बैठे हुए हैं.

बता दें कि इंटरनेट पर ये फोटो वायरल होते ही लोगो ने इसे ‘अपमानजनक’ बताया और इसके लिए मार्श को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. मार्श अपने दोनों पैर ट्रॉफी के ऊपर रखकर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

एक यूजर ने एक्स पर लिखा “क्या मिचेल मार्श का ये व्यवहार स्वीकार्य है. उन्होंने ट्रॉफी पर अपने पैर रखे हैं.”

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. भारत ने 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन बनाकर ट्रॉफी अपने नाम किया.

एक अन्य यूजर ने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा ट्रॉफी के सम्मान को दिखाते हुए मार्श की आलोचना की और कहा, “वे ट्रॉफी पाने के लायक ही नहीं है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया भारत की करारी हार से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दुखी और हताश तो नजर ही आए, लेकिन जब वे पवेलियन की तरफ जा रहे थे तो मैदान में फैले सन्नाटे के बीच कैमरे ने उनकी नम आंखों को भी दिखाया. सोशल मीडिया एक्स पर आईसीसी ने कुछ फोटो शेयर की जिसमे रोहित और विराट को आंखों में आंसू लिए हुए मैदान से बाहर जाते दिखाई दे रहे हैं.

ट्रोल माफिया ने मार्श की आलोचना करते हुए कहा कि “ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप का हकदार ही नहीं है. मिचेल मार्श का व्यवहार अन्य सभी देशों और ट्रॉफी के प्रति पूर्ण अनादर है.”

एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा, मुझे अपने देश और अपनी संस्कृति पर गर्व है. ये घमंड एक दिन भारत जरुर तोड़ेगा.


यह भी पढ़ें: ‘हम आपके साथ खड़े हैं, हम आपसे प्यार करते हैं’- मोदी, राहुल, शाहरुख खान समेत ने टीम इंडिया की तारीफ की


 

 

Exit mobile version