होम खेल अपनी काबिलियत पर हमेशा भरोसा था: रियान

अपनी काबिलियत पर हमेशा भरोसा था: रियान

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

जयपुर, 28 मार्च (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रियान पराग ने कहा कि उन्हें अपनी काबिलियत पर हमेशा भरोसा रहा है।

रियान ने 45 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को यादगार जीत दिलायी। यह आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उनकी पारी के दम पर राजस्थान ने 12 रन से जीत दर्ज की।

मैन ऑफ द मैच रियान ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ जज्बातों को काबू में कर रहा हूं। मेरी मां भी यहा है। उन्होंने मेरा संघर्ष देखा है, यह विशेष है।’’

रियान ने कहा कि घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं जानता हूं कि मेरी क्षमता क्या है और चाहे जैसा भी प्रदर्शन हो मुझे अपनी काबिलियत पर कभी शक नहीं हुआ है। घरेलू सत्र में मैंने काफी रन बनाये और इसका असर यहां दिखा।’’

असम के इस 22 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ हमने इस बारे में बात की थी शुरुआती चार बल्लेबाजों में से किसी एक को बीसवें ओवर तक खेलना होगा और यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हम काफी समय से चर्चा कर रहे हैं। पिछले मैच में संजू भैया ने यह जिम्मेदारी निभाई और इस मैच में यह काम मुझे करना था।’’

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version