होम खेल मुंबई के कोच बने रहेंगे ओंकार साल्वी, संजय पाटिल मुख्य चयनकर्ता

मुंबई के कोच बने रहेंगे ओंकार साल्वी, संजय पाटिल मुख्य चयनकर्ता

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

मुंबई, 10 मई ( भाषा ) ओंकार साल्वी रणजी ट्रॉफी विजेता मुंबई टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे जबकि संजय पाटिल को राजू कुलकर्णी की जगह चयन समिति का नया प्रमुख चुना गया है । कुलकर्णी अब मुंबई क्रिकेट संघ की क्रिकेट सुधार समिति के प्रमुख होंगे ।

एमसीए ने 2024 . 25 के लिये एक घोषणा में कहा कि पाटिल सीनियर पुरूष अंडर 23 चयन समिति के प्रमुख होंगे जिसमें रवि ठाकेर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पवार और विक्रांत येलिगाति भी शामिल होंगे ।

मुंबई और बड़ौदा के पूर्व क्रिकेटर राजेश पवार अंडर 23 पुरूष टीम के मुख्य कोच होंगे । दिनेश लाड पुरूषों की अंडर 19 टीम के मुख्य कोच होंगे जबकि दीपक जाधव अंडर 19 चयन समिति के प्रमुख होंगे ।

मुंबई की सीनियर महिला टीम की मुख्य कोच सुनेत्रा परांजपे होंगी जबकि अजय कदम अंडर 23 टीम के कोच होंगे । लाया फ्रांसिस महिलाओं की सीनियर और अंडर 23 चयन समिति की प्रमुख होंगे । इसके सदस्यों में सीमा पुजारी, श्रृद्धा चव्हाण, शीतल साकरू और कल्पना कार्डोसो शामिल है ।

सर्वेश दामले महिला अंडर 19 टीम की मुख्य कोच और सुनीता सिंह मुख्य चयनकर्ता होंगी ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version