होम खेल पाकिस्तान अगले साल तीन वनडे, पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए न्यूजीलैंड...

पाकिस्तान अगले साल तीन वनडे, पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

लाहौर, 27 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुष्टि की है कि उसकी राष्ट्रीय टीम अगले साल तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।

यह 2023 के बाद से दोनों देशों के बीच छठी श्रृंखला होगी।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकार स्कॉट वेनिंक के बीच लाहौर में चल रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के मौके पर हुई बैठक के दौरान अंतिम रूप दिया गया।

बैठक के दौरान सैद्धांतिक रूप से यह दौरा 2025 चैम्पियंस ट्राफी के बाद आयोजित करने का फैसला किया गया। चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version