होम खेल पांच भारतीय युवा मुक्केबाजों को एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा चैंपियनशिप में...

पांच भारतीय युवा मुक्केबाजों को एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा चैंपियनशिप में स्वर्ण

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

अस्ताना (कजाकिस्तान), छह मई (भाषा) पांच युवा भारतीय मुक्केबाजों ब्रिजेश टम्टा, आर्यन हुड्डा, यशवर्धन सिंह, लक्ष्मी और निशा ने सोमवार को यहां एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते।

ब्रिजेश ने पुरुषों के 48 किग्रा फाइनल में ताजिकिस्तान के मुमिनोव मुइनखोदझा को 5-0 से हराकर भारत को टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

आर्यन (51 किग्रा) ने किर्गिस्तान के कामिलोव जफरबेक के खिलाफ 5-0 की जीत से भारत का दबदबा जारी रखा।

यशवर्धन सिंह (63.5 किग्रा) को ताजिकिस्तान के गफूरोव रुस्लान के खिलाफ 4-1 की जीत के दौरान काफी पसीना बहाना पड़ा।

महिला वर्ग में मौजूदा जूनियर विश्व चैंपियन निशा ने 52 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान की ओटिनबे बागजान को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

लक्ष्मी (50 किग्रा) ने भारत के लिए पांचवां स्वर्ण पदक जीता जब मंगोलिया की एंख नोमुंडारी के खिलाफ रैफरी ने मुकाबला रुकवाकर (आरएसी) भारतीय मुक्केबाज को विजेता घोषित किया।

इस बीच नौ युवा मुक्केबाजों सागर जाखड़ (60 किग्रा), प्रियांशु (71 किग्रा), राहुल कुंडू (75 किग्रा), आर्यन (92 किग्रा), तमन्ना (54 किग्रा), निकिता चंद (60 किग्रा), सृष्टि साठे (63 किग्रा), रुद्रिका (75 किग्रा) और खुशी पूनिया (81 किग्रा) को अपने-अपने फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

शनिवार रात ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी मुक्केबाज प्रीति (54 किग्रा) ने पांच अन्य भारतीय महिलाओं के साथ अंडर-22 फाइनल में प्रवेश किया।

युवा वर्ग में 22 पदक और अंडर-22 में 21 पदक के साथ भारतीय टीम ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 43 पदक सुनिश्चित किए हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version