होम खेल निशानेबाजी विश्व कप : नरूका 20वें स्थान पर, अनुभवी मेराज निराशाजनक 76वें...

निशानेबाजी विश्व कप : नरूका 20वें स्थान पर, अनुभवी मेराज निराशाजनक 76वें स्थान पर

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) स्कीट निशानेबाज अनंत जीत सिंह नरूका बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप के क्वालीफाइंग के तीन दौर में बुधवार को 72 के स्कोर से भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ 20वें स्थान पर बने हुए हैं।

पुरुष वर्ग में दो अन्य भारतीयों में शेराज शेख 67 और मेराज अहम खान 63 के स्कोर से 80 निशानेबाजों में पहले दिन क्रमश: 67वें और 76वें स्थान पर हैं।

भारत के कुलदीप संन्यासी आरपीओ (रैंकिंग प्वाइंट अंक) में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, उन्होंने 25-25 के तीन दौर में दोनों अनुभवी निशानेबाजों से बेहतर करते हुए 71 का स्कोर बनाया।

महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में रेजा ढिल्लों 13वें, महेश्वरी चौहान 15वें और गनीमत सेखों 19वें स्थान पर बनी हुई हैं। तीनों ने समान 69 का स्कोर बनाया।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version