होम खेल गुकेश और लिरेन के बीच विश्व चैम्पियनशिप मैच की मेजबानी के लिए...

गुकेश और लिरेन के बीच विश्व चैम्पियनशिप मैच की मेजबानी के लिए सभी विकल्प तलाश रहा है एआईसीएफ

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

चेन्नई, 28 अप्रैल (भाषा) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) डिंग लिरेन और भारत के डी गुकेश के बीच फिडे विश्व चैम्पियनशिप मैच की मेजबानी के लिए बोली लगाने से पहले सभी विकल्प तलाश रहा है।

एआईसीएफ के अध्यक्ष नितिन नारंग ने रविवार को पीटीआई से कहा, ‘‘हम बोली लगाने के लिए आंतरिक रूप से हर जरूरी चीज का आकलन कर रहे हैं। हम इसके लिए व्यवस्था संबंधी और वाणिज्यिक हर चीज को समझ रहे हैं। एक बार हम इसके बारे में गहराई से जान लेंगे तो हमें हर चीज की स्पष्टता हो जायेगी जिसके बाद हम फैसला लेने में सक्षम होंगे। ’’

नारंग ने कहा कि बोली लगायी जाये या नहीं, इस पर स्पष्टता के बाद ही मेजबान शहर पर फैसला किया जायेगा।

शनिवार को शतरंज की वैश्विक नियामक संस्था फिडे ने बहुप्रतीक्षित मैच के लिए संभावित बोलीदाताओं से निविदाएं आमंत्रित कीं थीं।

संभावित बोली लगाने वाले के लिए फिडे द्वारा बुनियादी मानदंड को पूरा करना होगा। इसमें वैश्विक निकाय के लिए 8.5 मिलियन डॉलर (लगभग 71 करोड़ रुपये) का बजट और 1.1 मिलियन डॉलर ( लगभग नौ करोड़ रुपये) की सुविधा शुल्क है। टूर्नामेंट की अवधि 25 दिन की है।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version