होम खेल काफी लंबे समय के बाद इस तरह से बल्लेबाजी की: सूर्यकुमार यादव

काफी लंबे समय के बाद इस तरह से बल्लेबाजी की: सूर्यकुमार यादव

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी | एएनआई
इसरो वैज्ञानिक एन. वलारमथी | ट्विटर/@DrPVVenkitakri1

मुंबई, छह मई (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 51 गेंद में 102 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को यादगार जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को यहां कहा कि उन्होंने ने लंबे समय के बाद मैदान पर इतना वक्त बिताया है।

सूर्यकुमार ने चौथे विकेट के लिए तिलक वर्मा (37) के साथ 79 गेंद में 143 रन की अटूट साझेदारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से शिकस्त दी।

सनराइजर्स को आठ विकेट पर 173 रन पर रोकने के बाद मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। 

मुंबई ने पांचवें ओवर में 31 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया था लेकिन मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल अपनी दूसरी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और छह छक्के लगाकर टीम को दबाव में नहीं आने दिया।

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ मैं बहुत लंबे समय के बाद ऐसा कर रहा हूं। यह 14 दिसंबर के बाद पहली बार है जब मैंने 20 ओवर तक क्षेत्ररक्षण किया और 18 ओवर तक बल्लेबाजी की। मैं हालांकि ठीक हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मेरे लिए इस तरह की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाना समय की मांग थी। तीन विकेट गिर चुके थे और मुझे अंत तक खेलना था।’’

उन्होंने कहा कि उन्हें अंदाजा था कि मैदान पर ओस गिरने के बाद बल्लेबाजी आसान हो जायेगी।

दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ मुझे पता था कि यहां काफी ओस होगी और मुझे तब तक संभल कर खेलना होगा जब तक गेंद की सीम थोड़ी नरम ना हो जाये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता था कि जब गेंद स्विंग कर रही हो तो क्या करना है और फिर मैं इस तरह की शॉट का अभ्यास करता हूं।’’

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

Exit mobile version